नैनीताल: शारदीय नवरात्र के पहले दिन नैनीताल के श्री मां नयना देवी मंदिर समेत सभी मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक लगी भीड़
शारदीय नवरात्र के पहले दिन यानी सोमवार को नैनीताल के श्री मां नयना देवी मंदिर समेत सभी मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक भकतों की काफी भीड़ लगी रही। भकतों की भीड़-भाड़ से नगर के मंदिरों का वातावरण भकतिमय बना रहा। मां नयना देवी मंदिर समेत नगर के अधिकांश मंदिरों को बिजली की आकर्षक मालाओं से सजाया गया है।मां नयना देवी मंदिर के पुजारी पंडित गणेश जोशी ने बताया