बड़ौद: धनतेरस पर सजे बाजार, ऑटोमोबाइल दुकानों पर भीड़, सोना-चांदी महंगा होने से बड़ौद का सराफा बाजार रहा सूना
आज शनिवार धनतेरस पर्व के अवसर पर ऑटोमोबाइल की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। कई लोगों ने इस शुभ दिन पर नए वाहन की बुकिंग कराई,जबकि कुछ ग्राहकों ने नए वाहन खरीदे भी,ऋषभ मोटर्स के अशोक मोदी द्वारा आज शनिवार शाम 6 बजे बताया गया है कि आज धनतेरस के चलते पचास वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं महेश्वरी मोटर्स पर 15 वाहनों की बिक्री हुई है। कंकाली चोक स्थित सराफा