बरहरवा फरक्का मुख्य पथ पर मोगल पाड़ा गांव के समीप रविवार की देर संध्या तकरीबन सात बजे बाईक और स्कूटी की टक्कर में जहां दोनों बाइक चालक सहित सवार घायल हो गए। राहगीर एवं थाना पुलिस की मदद से तीनों घायलों को बरहरवा सीएचसी पहुंचाया गया।जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर सोहेल अनवर ने सुभोजित साहा आदर्श नगर निवासी पाकुड़ को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है ।