पीथमपुर: पीथमपुर के इंडोराम क्षेत्र में मांस-मटन की दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर पालिका ने की कार्रवाई
Pithampur, Dhar | Sep 19, 2025 औद्योगिक नगरी पीथमपुर के इंडोरामा क्षेत्र में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से संचालित मांस, मछली और चिकन की दुकानों के साथ-साथ अस्थाई गुमटियों को भी हटाया गया।