राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड खालवा के ग्राम भोजुढ़ाना, लखनपुर बंदी, टिमरनी, जामनिया सरसरी में बुधवार को 11 बजे से निशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाकर मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी डॉ.आनंद ओनकर ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में 257 लोगो की आंखों की जांच की गई। इनमें से 105 को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया।