मधेपुर: मधेपुर पुलिस ने बरियरवा गांव के एक बदमाश को देशी कट्टा व मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार, एसडीपीओ ने दी जानकारी
मधेपुर थाने की पुलिस ने देसी कट्टा व मोबाइल के साथ एक बदमाश को धर-दबोचा। देसी कट्टा धराये युवक के घर के अंदर बक्सा से पुलिस ने बरामद किया। धराया बदमाश भेजा थाने के बरियरवा गांव का 21 वर्षीय जीतेन्द्र मुखिया उर्फ जीतेन्द्र सहनी बताया गया है।