रसूलाबाद: सिंहपुर मोड़ के समीप गाय को बचाने में तीन लोग हुए घायल, सीएचसी में उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर
रसूलाबाद क्षेत्र के बिरहुन निवासी गजराज पुत्र कमलेश अपनी पत्नी को लेकर बाइक से भरथू से अपने घर लौट रहे थे। रूरा मिंडा कुंआ मार्ग स्थित सिंहपुर मोड़ पर सामने अचानक एक गाय आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। हादसे में गजराज घायल हो गए। उसी गाय को बचाने में मिंडा कुंआ की ओर से आ रहे सुनील पुत्र राजाराम निवासी मझपटिया का ई-रिक्शा भी पलट गया।