पथरगामा: दुर्गा मंदिर खैरटोला परसपानी में महिला ने सीने पर कलश स्थापित कर की पूजा
प्रखंड स्थित दुर्गा मंदिर खैरटोला परसपानी में शुक्रवार को 7:00 बजे सुबह में शारदीय नवरात्र को लेकर परसपानी ग्राम निवासी जय मंगल कुमार की पत्नी श्रीमती उषा देवी विगत 6 वर्षों से अपने सीने में शारदीय नवरात्र के प्रथम पूजा से ही अपने सीने में कलश की स्थापना कर के नवमी हवन के बाद दशमी को उसका विसर्जन करती है।