खानपुर: खानपुर कस्बे में भीमसागर पेयजल योजना की मुख्य पाइपलाइन में मरम्मत के कारण कल शुक्रवार को जलापूर्ति रहेगी बाधित
खानपुर कस्बे में भीमसागर पेयजल योजना की मुख्य पाइपलाइन में मरम्मत के कारण कल शुक्रवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मुश्ताक पठान ने आज गुरुवार को शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बाघेर गाँव के पास भीमसागर पेयजल योजना की मुख्य पाइपलाइन में रिसाव होने से मरम्मत का कार्य किया जाएगा अतः कल शुक्रवार को स्थाई रूप से जलापूर्ति रोकी जाएगी