शाहजहांपुर: डीएम ने एसआईआर अभियान की समीक्षा की, 30 नवंबर तक डिजिटाइजेशन पूर्ण करने के लिए दिए सख्त निर्देश
शाहजहांपुर। एसआईआर अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुपरवाइजर और बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर सभी गणना प्रपत्र समय से प्राप्त किए जाएं तथा 30 नवंबर तक डिजिटाइजेशन हर हाल में पूरा कराया जाए।