श्रीडूंगरगढ़: कितासर बीदावतान में आग से किसान परिवार की ढाणी जलकर हुई राख, हजारों का हुआ नुकसान
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कितासर बीदावतान की रोही में किसान मनोज कुमार पुत्र सूरताराम मेघवाल की ढाणी में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय परिवार पास ही खेत में काम पर गया हुआ था। आग की लपटों ने देखते ही देखते दो झोंपड़ों को चपेट में ले लिया। घटना में 50 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, 5 क्विंटल गेहूं, 4 क्विंटल बाजरी, 1 क्विंटल ग्वार और कपड़े सहित घरेल