मनकापुर: श्रीनगर मठ के महंत ओमकार बन बाबा के निधन पर केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने जताया शोक
Mankapur, Gonda | Oct 20, 2025 मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी के बड़े भाई एवं श्रीनगर मठ के महंत ओमकार बन बाबा के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। सोमवार 10 बजे गोंडा सांसद व केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि ओमकार बन बाबा समाज सेवा और आध्यात्मिक कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे।