नौगावां सादात: नौगांवा में पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
नौगांवा सादात थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिला। बीलना नहर के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।