मैहर: जैसवाल समाज के तत्वाधान में ककरा गांव में भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती मनाई गई
मैंहर जिले के ककरा गाव में कलचुरी जैसवाल समाज के तत्वाधान में भगवान सहस्त्रबाहु की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनाई गई जयंती।यह आयोजन नगर निगम सतना के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैसवाल क3 मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।इस इस दौरान उन्हों ने समाज के3 नवजवानों से शिक्षा ग्रहण करने के साथ नेकह राह में चलने की बात कही।