लखीमपुर: घासीपुर के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से सड़क और पुलिया निर्माण की मांग की, जलभराव से आवा-गमन बाधित
घासी पुर के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम से की सड़क व पुलिया निर्माण की मांग, जलभराव से आवा-गमन बाधित। आज 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार समय करीब दोपहर की 1:00 कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने दी जानकारी।