*ब्यावर मसूदा गोयला टोल मुद्दा बढ़ता हुआ* टोल मुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले श्री भंवरलाल बुला और इस्माइल चाचा के नेतृत्व में 26 A से स्टेट हाईवे ब्यावर मसूदा गोयला को टोल मुक्त करने हेतु धरना शनिवार को भी जारी रहा इस दौरान ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने के कगार पर है उन्हें मुश्किल से रोका जा रहा है उपस्थित पीड़ित ग्रामीण इस टोल को उखाड़