कर्वी: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मिशन शक्ति फेस 5 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत, महिलाओं व बच्चियों को किया जागरूक
उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने, चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही, जनपद में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर गढ़ीवा का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र बनाड़ी में बच्चों के अन्नप्राशन में भाग लिया है।