मुज़फ्फरनगर: ऑपरेशन सवेरा में सफलता, नई मंडी में नशा तस्करों पर शिकंजा, महिला समेत 3 गिरफ्तार, 6 किलो गांजा बरामद
थाना नई मंडी पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई पुलिस चेकिंग के दौरान 01 महिला सहित 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 06 किलो 238 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 03 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद हुआ। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।