घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं में थाना न्यूआगरा पुलिस की प्रभावी विवेचना, ठोस साक्ष्य व ऑपरेशन कनविक्शन के तहत की गई सशक्त पैरवी के परिणामस्वरूप माननीय न्यायालय ने अभियुक्त सोहिल उर्फ पिंगा को दोषी ठहराते हुए प्रत्येक प्रकरण में 04-04 वर्ष का सश्रम कारावास तथा कुल ₹21,000 के अर्थदंड से दंडित किया।