रादौर: एसके मार्ग पर अनाज मंडी चौक के पास सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, एक घायल
रादौर के एस.के. मार्ग पर अनाज मंडी चौक के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और रादौर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को रादौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान ममता निवासी गंगनपुर, बराड़ा के रूप में हुई है। वह अपने बेटे राहुल के साथ अपनी मां जसमेरो देवी को गांव मॉडल टाउन करहेड़ा लेकर जा रही थी।