पोखरी: वल्ली में खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में ग्रामीणों से साफ-सफाई और स्वच्छता की अपील की गई
ग्राम विकास अधिकारी शुभम कुमार ने गुरुवार को सुबह 9बजे जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा पर ग्राम पंचायत वल्ली में खंड विकास अधिकारी शिवसिंह भंडारी की मौजूदगी में धारे, नालियों,और बिखरे कूड़ा का इकट्ठा कर कूड़ा वाहन से निस्तारण के लिए डाला गया। खंड विकास अधिकारी शिवसिंह भंडारी ने सभी गांववासियों से स्वच्छ गांव सुन्दर गांव बनाने की अपील की गई।