बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तीन स्मैक तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ग्राम केसरपुर स्थित एक ईंट भट्ठे के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे इन आरोपियों के पास से 44 ग्राम स्मैक और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार तस्करों की पहचान लतीफ उर्फ चांद, अश्वनी उर्फ राहुल और आसिफ के रूप में हुई है।