किरनापुर: किरनापुर-लांजी रूट पर टूरिस्ट परमिट बसों का खेल, यात्रियों की जान से खिलवाड़, विभाग मौन
बालाघाट जिले में परिवहन विभाग की मिलीभगत से टूरिस्ट परमिट वाली बसें धड़ल्ले से सवारियां भरकर सड़कों पर दौड़ रही हैं। किरनापुर लांजी-हैदराबाद रूट पर चलने वाली अधिकांश बसें बिना फिटनेस और वैध परमिट के संचालित हो रही हैं। निरीक्षण की सूचना पहले से मिल जाने के कारण बस संचालक यात्रियों सहित बसें गायब कर देते हैं। दीपावली सीजन में स्थिति और भी भयावह है — 35 सीट की