राजगढ़: राज्य स्तर पर चूरू जिले की वॉलीबॉल टीम का गोल्ड मेडल जीतने पर चूरू जिले की सीमा थिरपाली में भव्य स्वागत किया गया
Rajgarh, Churu | Oct 7, 2025 खैरथल अलवर में आयोजित 69 वी राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 सितंबर से 05 अक्टूबर तक संपन्न हुआ, जिसमें चूरू जिले की 19 वर्ष की टीम ने लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर ऐतिहासिक कार्य किया और 17 वर्ष की टीम ने सिल्वर मेडल जीता है। संघ के सचिव नरेश सांगवान ने बताया कि टीम के मेडल जीतकर लौटने पर थिरपाली टोल नाका पर जोरदार स्वागत किया गया।