थाना गोवर्धन पुलिस ने कुछ दिन पहले साइबर ठगी के एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए बेहतरीन, इमरान, सैकुल, आशू, कालू और समीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।जेल में बंद आरोपियों को हाल ही में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड खेत में छिपा दिए थे।