गोंडा: मेहनौन के BJP विधायक विनय द्विवेदी के बड़े भाई ओंकार बन महंत का हृदयघात से हुआ आकस्मिक निधन, लोगों की जुटी भीड़
Gonda, Gonda | Oct 20, 2025 मेहनौन BJP विधायक विनय द्विवेदी के बड़े भाई ओमकार वन महंत का शनिवार की रात्रि हृदय गति रुकने से निधन हो गया जिससे इलाके में शोक की लहर हो गई बाबामठ पर अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौजूद है,लोग अंतिम दर्शन कर पुष्प शव पर पुष्प अर्पीटकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं, रविवार सुबह 10बजे विधायक विनय द्विवेदी ने बताया ने बताया कि इस समय दुख की घड़ी है।