मिल्कीपुर: अफवाह पर लगाम लगाने और आगामी त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना इनायतनगर की पुलिस ने क्षेत्र के कई गांव में बैठक की
क्षेत्र में ड्रोन कैमरा और चोर की अफवाह पर लगाम लगाने के साथ साथ आगामी त्यौहार दुर्गापूजा और दशहरा भय मुक्त व शांतिपूर्वक सम्पन्न करने के लिए पुलिस एलर्ट हो गई है। गुरुवार को सुबह से शाम 5 बजे तक थाना प्रभारी इनयतनगर रतन कुमार शर्मा ने क्षेत्र के कई गांव में बैठक की। लोगो को जागरूक किया कि किसी के अफवाह में न आए, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।