बड़वाह: बड़वाह के नर्मदा घाट पर श्रीराम भक्त प्रभातफेरी मंडल ने नौवें महीने में प्रवेश करते हुए चलाया सफाई अभियान
बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर रविवार को श्रीराम भक्त प्रभातफेरी मंडल ने मां नर्मदा के प्रति श्रद्धा और सेवा भाव के साथ सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत दो घंटे तक चली इस स्वच्छता गतिविधि में मंडल के सदस्यों ने नर्मदा जल से व घाट के आस-पास तथा पत्थरों के बीच फंसी निर्मालय सामग्री, पॉलीथिन,डिस्पोजल पुराने वस्त्र एवं अन्य कचरा सामग्री एकत्रित की गई।