जारी प्रखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहरी ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण सुबह और शाम के समय ठंड का प्रकोप सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। ठिठुरन भरी ठंड से बचने के लिए लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। शाम ढलते ही बाजारों और चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जा रहा है ।