नौतनवा: रामनगर गांव में तेंदुआ निकलने से ग्रामीणों में दहशत
रविवार को 5 बजे रामनगर गांव में तेंदुआ निकलने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। वही ग्रामीण जयराम, राजेंद्र, राकेश, राम अचल यादव,रामधनी, संदीप मौर्य,यशोमती, रुक्मिणी,ज्ञानमती,चन्द्रज्योति आदि ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ निकलने से भय बना रहता है कि कहीं तेंदुआ हमला न कर दे इसी लिए लाठी डंडे लेकर गस्त किया जा रहा है।