नजफगढ़: द्वारका: एंटी बार्गेलरी सेल ने फरार महिला अपराधी को पकड़ा, धोखाधड़ी का मामला
द्वारका जिले की एंटी बार्गेलरी सेल की टीम ने एक फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमन के रूप में हुई है, वह लक्ष्मी विहार, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली की रहने वाली है। सुमन की उम्र 48 वर्ष है और वह धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में पांच साल से फरार थी।