रांची शहर के विभिन्न इलाकों का शनिवार शाम करीब चार बजे सीएम हेमंत सोरेन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के प्रत्येक शहर में आवागमन, नागरिक सुविधाओं तथा जीवन की सुगमता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।