चन्द्रपुरा: नर्रा के गोठवार तालाब में डूबने से चालीस वर्षीय धर्मनाथ महतो की हुई मौत
चंद्रपुरा थाना अंतर्गत नर्रा पंचायत के गोठवार टांड स्थित तालाब में शुक्रवार शाम 5 बजे कोरकोटा निवासी बद्रीनाथ महतो का पुत्र लगभग चालीस वर्षीय धर्मनाथ महतो की मौत तालाब में डूबने से हो गयी। घटना के संबंध में नर्रा मुखिया निरंजन महतो एंव झामुमो पार्टी के वरीय नेता दशरथ महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश महतो ने बताया की गोठवारटांड स्थित स्थानीय लोगो ने..