महरौली: ABVP ने JNU के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को हिंसा में बदला, दलित उपाध्यक्ष मनीषा पर जातिवादी टिप्पणी, "पाकिस्तान जाओ" कहा।
मीडिया से बात करते हुए JNSU के काउंसलर ने बताया कि ABVP ने हमारे डेमोक्रेटिक प्रोसेस को वायलेंस में अब्रुपटली तब्दील कर दिया। हमारे वाइस प्रेसिडेंट मनीषा जो दलित समाज से आती है, उनकी मैरिज पर, रिजर्वेशन पर सवाल उठाए गए, और हमला किया गया। अवधारभाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कहा गया कि वह, पाकिस्तान चले जाए।