बड़वानी: अंजड़ में गिरी आकाशीय बिजली, घर का छज्जा क्षतिग्रस्त, परिवार सुरक्षित, बड़ा हादसा टला
अंजड़ न्के चंपा बावड़ी क्षेत्र के एक मकान में रविवार रात को आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में एक घर का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए। हालांकि, परिवार के सदस्य सुरक्षित है, मकान मालिक योगेश पाटीदार ने बताया कि रात के समय वे घर के अंदर परिवार के साथ सोए हुए थे, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ बिजली गिरी।