महोबा: एटीएस की पड़ताल से मदरसों में हड़कंप, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जुटा रहा विस्तृत डेटा
Mahoba, Mahoba | Nov 19, 2025 एटीएस की ओर से मदरसों का विस्तृत डाटा मांगे जाने के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जांच तेज कर दी है। जिले के सभी 21 मान्यता प्राप्त मदरसों से बच्चों, शिक्षकों, प्रबंधकों और स्टाफ की पूरी जानकारी तलब की गई है। दो अनुदानित मदरसों दारुल उलूम समदिया निस्वा और दारुल उलूम समदिया मकनियापुरा से प्राथमिकता से विवरण जुटाया गया है।