फलका: पोठिया बाजार के पास जुगाड़ गाड़ी पर लदे जूट में लगी आग, किसान का ₹70 हजार का जूट जला
Falka, Katihar | Oct 20, 2025 पोठिया बाजार के निकट जुगाड़ गाड़ी पर लदे जुट में अचानक आग गयी। आग लगने के कारण किसान का 70 हजार का जूट -जल कर हुआ स्वाहा। जूट में अचानक आग लग जाने के कारण पोठिया बाजार में कुछ देर के लिये अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पोठिया पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।