मंगलवार की देर संध्या लगभग 7:00 बजे समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वारिसनगर 107/23 कांड में फरार चल रहे सुधीर मधान हथियार के साथ समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार से गिरफ्तार। कई थानों में था मामला दर्ज। कई थाने की तलाश रही थी पुलिस। डबल हत्याकांड मे भी शामिल।