पंचकूला: रामपुर सियुड़ी लेबर कॉलोनी 2 में 10-12 लड़कों ने बाप-बेटे पर किया जानलेवा हमला, लोहे के कड़े व ईंटों से किया घायल
लोहे के कड़े और इंटों से हमला कर बाप बेटे को किया घायल, घायलों को पंचकूला हॉस्पिटल में पहुंचाया, मामला पुलिस में पहुंचा, पुलिस जांच में जुटी। नगर परिषद कालका पिंजौर एरिया के वार्ड नंबर 18 के रामपुर सियुड़ी की लेबर कॉलोनी दो में रविवार की देर रात को 10 से 12 लड़कों ने घर पर बाप बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया और घटनास्थल से आरोपी फरार हो गए।जानलेवा हमला क्यों किय