हरदा: हरदा नगर पालिका के विशेष सम्मेलन में फैसला, 551 दुकानें 30 साल की लीज पर दी जाएंगी
Harda, Harda | Sep 22, 2025 हरदा नगर पालिका सभागार में सोमवार को आयोजित विशेष सम्मेलन में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगर पालिका सीमा के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में स्थित 551 दुकानों को 30 साल की लीज पर देने का फैसला किया गया। आज 22 सितंबर शाम 5 बजे नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने बताया कि 29 अगस्त को परिषद की साधारण सभा में गठित आठ सदस्यीय कमेटी ने तीन प्रमुख मुद्दों पर निर्णय लिया।