सोनपुर: नयागांव बहैरवागाछी में आग लगने से घर के संपत्ति जलकर हुआ नष्ट
Sonepur, Saran | Apr 21, 2024 सोनपुर। नयागांव थाना क्षेत्र के बहैरवागाछी के इस्लाम नट के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में रखें सभी सामान ,साइकिल, चौकी ,घरेलू सामान ,गेहूँ के भूसा, ₹50000 की सामान जलकर नष्ट रविवार के हो गया । आग लगते ही घर के सदस्यों में हाहाकार मच गया । आग के खबर लगते ही अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पहुँच कर आग तो बुझा दिया लेकिन घर के सामान जलकर नष्ट हो गया ।