नौतन: सांसद और विधायक ने डबरिया समेत विभिन्न जगहों पर सड़कों का शिलान्यास किया, बड़ी सौगात दी
नौतन प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों को सोमवार को सुबह 11:00 बजे से सड़क निर्माण की सौगात मिली। बेतिया सांसद संजय जायसवाल एवं नौतन विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण प्रसाद ने संयुक्त रूप से बनकटवा, भंगमलही, डबरिया मकरी टोला ग्रामों में सड़कों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसके अलावा डबरिया पिच रोड से दलित बस्ती तक जाने वाली पथ तथा मड़ुआहा चौक से डबरिया चौक तक