जौरा: जौरा न्यायालय: जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत के मामले में 14 आरोपियों को 10-10 वर्ष की कठोर कारावास
Joura, Morena | Nov 17, 2025 जौरा न्यायालय से जहरीली शराब बेचकर 24 लोगों की मृत्यु करने वाले 14 आरोपियों को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास की हुई सजा। जानकारी के अनुसार बता दें कि जौरा के छेहरा में 10- 1- 2021 को हुए इस हत्याकांड के मामले में आज न्यायालय ने 14 आरोपियों पर 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं अर्थ दंड की सजा सुनाई है एडीपीओ प्रवीण सिंह सिकरवार ने दी जानकारी।