बांधवगढ़ कॉलोनी में इनकम टैक्स वकील के घर चोरी, चोर जेवर व नकदी चुराकर भागे, CCTV में कैद, पुलिस तलाश में जुटी
कोलगवां बंधवगढ़ कॉलोनी में इनकम टैक्स वकील सुनील बाल्मिकी के घर में चोरी हो गई । चोर अलमारी में रखे जेवर व नकदी लेकर भाग गए । सुनील शादी समारोह में पन्ना और पत्नी मायके गई थी । नतीजतन चोरों ने वारदात को अंजाम डाला । चोरी करने आए बाइक से 3 चोर CCTV में कैद हो गए हैं । पुलिस सोमवार की सुबह 10 बजे चोर को तलाश में जुट गई है ।