हैदरनगर: पथरिया में नवरात्र के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई
पलामू जिले के हैदरनगर प्रखण्ड अंतर्गत पथरिया गांव में नवरात्र के पहले दिन दुर्गा मंडप के प्रांगण से सैकड़ों महिला-पुरुषों के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस यात्रा के बाद श्रद्धालुओं ने जहाजी नदी से जल भरकर पूजा मंडप में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की विधवत पूजा अर्चना की।