किसान परिवार का सपना हुआ साकार, जशपुर में सिक्कों से खरीदी स्कूटी, लोगों ने हौसले को किया सलाम
जशपुर जिले में देखने को मिला, जहां एक किसान परिवार ने मेहनत और उम्मीद के बल पर अपने सपने को साकार कर दिखाया।ग्राम केसरा निवासी बजरंग राम भगत, जो पेशे से किसान हैं, अपनी बेटी चम्पा भगत को एक होंडा एक्टिवा दिलाने का सपना देख रहे थे। सीमित आय के बावजूद उन्होंने ठान लिया कि बेटी की खुशी के आगे कोई कमी आड़े नहीं आएगी। बजरंग राम ने पिछले छह महीनों तक रोज़मर्रा की