नानपारा: नवाबगंज में शांतिकुंज हरिद्वार से निकली गायत्री ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य स्वागत हुआ
शांतिकुंज हरिद्वार से निकली गायत्री ज्योति कलश रथ यात्रा ने कई क्षेत्रों का भ्रमण किया। रथ यात्रा बाबागंज गायत्री प्रज्ञा मंदिर से शुरू हुई। यह लघु शक्ति पीठ गायत्री प्रज्ञा मंदिर सोरहिया और रुपएडीहा बाजार होते हुए आगे बढ़ी। रथ यात्रा मंगली नाथ शिव मंदिर, हनुमान मंदिर में चरदा निम्निहारा चौराहा, नवाबगंज और वेलवाभारी डगरा तक पहुंची। जगह जगह स्वागत किया।