आकोदा गांव में ससुराल अपनी पत्नी को लेने आए दामाद के साथ ससुर ने मारपीट की है|फरियादी सत्यवान सहरिया निवासी सिलावटी ने बताया कि बीते रोज 10: मैं आकोदा अपनी पत्नी को लेने आया था मैंने अपनी पत्नी से कहा कि ससुराल में बहुत समय तक रैहली हो अब अपने घर वापस चलो इस बात से मेरे ससुर पर्वत सहरिया ने पहले मां बहन की गालियां दी फिर हंसी से मेरे मार दी जिससे चोट लगा |