गुरूर: मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक तेज बारिश के लिए जारी किया येलो अलर्ट, गुरुर तहसील में 1083.3 MM बारिश दर्ज
Gurur, Balod | Sep 30, 2025 गुरुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धान की फसलों में बालिया निकल आई है, पिछले सप्ताह हुई बारिश से धान की फसले पानी में डूब गई है, अब फिर से बारिश होगी तो इसका सीधा असर फसल उत्पादन पर पड़ेगा, क्योंकि पानी में लगातार डूबे रहने से धान की फसले सड़ने लगी है।