रामगढ़: खेलो झारखण्ड फुटबॉल प्रतियोगिता: बालक वर्ग में रांची-बोकारो, बालिका वर्ग में हजारीबाग पहुंचा
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलो झारखण्ड फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 अंतर्गत के दूसरे दिन राज्य भर से आए टीमों ने जमकर पसीना बहाते हुए अपना दमदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंडर 19 बालक वर्ग में रांची, बोकारो, गुमला व सरायकेला के टीमों ने क्रमशः गोड्डा, रामगढ़, साहेबगंज, गिरिडीह जिले की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।